City Post Live
NEWS 24x7

दुमका : अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

दुमका : अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: मसलिया पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह केे तीन सदस्यों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी डीएसपी मुख्यालय संतोष कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर दी। डीएसपी के मुताबि‍क, गि‍रफ्तार अपराधी पश्चिम बंगाल के आसनसोल के आस-पास के राज्यों में घटना को अंजाम दिया करतेे थे और मैजिक वाहन से चोरी किए सामान लेकर अन्य जगह औने-पौने दाम में बेचा दिया करते थे। 15 जनवरी को मध्य रात्रि थाना क्षेत्र के धनवासा गांव स्थित अकेला बाबा ढाबा में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। डीएसपी कुमार ने बताया कि ढाबा में चोरों ने खाना का आर्डर दिया। स्टॉफ के खाना बनाने में व्यस्त देख चोरों ने कैश काउंटर से 63 सौ रूपये, लैपटॉप एवं होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा नोंंच कर मैजिक वाहन से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे। दूसरे दिन मसलिया के रास्ते आसनसोल जाते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने अपराधियों के पास के चोरी का 6300 रूपये, एक लैपटॉप एवं सीसीटीवी कैमरा बरामद कर ल‍िया|पकड़ेे गए अपराधियों में बिहार के छपरा जिला के गढ़का थाना क्षेत्र के बसंत बांगरी गांव निवासी उमलेश राय,पश्चिम बंगाल के वीरभूमि‍ि‍ जिला के इस्‍‍माईल मोड रोहण कुमार रजक एवं आसनसोल के डंगापाड़ा निवासी सुभाष बनर्जी हैंं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.