सिटी पोस्ट लाइव, सरायकेला: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सरेआम धमकी देने वाले डॉ. ओपी आनंद पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। रविवार देर शाम पुलिस ने जहां डॉ.ओपी आनंद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सोमवार को उनके घर पर ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। छापेमारी में डॉ. आनंद के घर से एंबुलेंस में भरी दवाएं बरामद की गई। अब उनके खिलाफ एक और एफआईआर करने की तैयारी की जा रही है। उधर, डॉ. ओपी आनंद की पत्नी से भी उनके आवास पर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले करीब एक सप्ताह से चल रही जांच के बाद पुलिस टीम ने उक्त चिकित्सक को उनके आदित्यपुर-दो के मार्ग संख्या- चार स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया था।
Read Also
बीते रविवार शाम करीब 7.30 बजे आरआइटी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह और आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो दलबल के साथ गिरफ्तार कर चिकित्सक को अपने साथ ले गए। पुलिस उन्हें आदित्यपुर से गम्हरिया थाना, फिर वहां से सरायकेला थाना ले गई। रात करीब नौ बजे सरायकेला थाना पहुंचने के बाद आदित्यपुर व गम्हरिया थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग कमरे में उनसे पूछताछ की गई। उसके बाद सोमवार की सुबह डॉ.ओपी आनंद को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दरअसल, पूरा मामला वीडियो वायरल होने से तूल पकड़ा जिसमें डा. आनंद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की बात कह रहे थे।
Comments are closed.