दहेज़ लोभियों ने लील ली विवाहिता की जान, गांव वालों ने आरोपियों को किया पुलिस के हवाले
सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी में आज फिर एक विवाहिता दहेज की बली चढ़ गई, मामला मोतिहारी के चिरैया थाना के फेनहारा गांव की है. जहां मृतिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लोभ में नवविवाहिता की हत्या कर दी. इस हत्या का आरोप लड़की पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर लगाया है. जानकारी अनुसार चिरैया थाना के फेनहारा गाँव के निवासी ई. अनिरुद्ध उपाध्याय के पुत्र सोनू उपाध्याय की शादी ढाका थाना के करमवा गांव के विजय पांडे की पुत्री शालू कुमारी से वर्ष 2013 में हुई थी, शादी के बाद से ही शालू के ससुराल वाले पैसे का डिमांड करते थे, इसको लेकर कई बार घर मे झंझट भी हुआ था, जिसमें मायके वालों ने बैठकर समझौता कराया था. कल रात्रि भी घर में विवाद हुआ था, सालू के मायके वालों ने कल रात सालू से बात करने के लिए बार फोन किया, लेकिन बात नहीं हो सकी.
वहीं आज सोमवार सुबह गांव के लोगों ने सालू के पिता को फोन कर बताया कि आपके बेटी की हत्या कर दी गई है, सूचना पर जब सालू के घर पहुंचा तो उसके पिता को गांव के लोगों ने बताया कि मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जब पिता सदर अस्पताल पहुंचे तो ससुराल वाले वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद आस पास को लोगों ने मृतका के ससुर और उसके पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने बताया कि प्रथम दृश्या मामला दहेज का लगता है, जिसपर कार्रवाई की जा रही है.
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.