City Post Live
NEWS 24x7

50 लाख रुपये का ठगी कर डॉक्टर फरार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड मंझिलाडिह के एक किराये के मकान में वर्षों से रह रहे डॉक्टर देवव्रत मल्लिक ने ग्रामीणों से लाखों रूपये की ठगी कर परिवार समेत फरार हो गया। जब लोगों की जानकारी हुई तो मंगलवार की सुबह लोगों की भीड दुकान के बाहर लग गई। बताया जाता है कि उक्त डॉक्टर बैंक ऑफ इंडिया बगोदर शाखा से करीब 9 लाख एक्सरे मशीन के नाम पर लोन ले रखा था । वहीं मंझिलाडीह के ग्रामीणों व भोले भाली महिलाओं से लाखों की ठगी कर फरार हो गया। बताया जाता है कि कुछ महिलाओं को बंधन बैंक से लोन दिलाकर झांसे में लेकर लोन का पैसा भी ले लिया। साथ ही कमेटी और ब्याज पर भी लोगों का रुपया लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार लगभग 50 लाख की ठगी कर डॉक्टर फरार हो गया है। अब कर्ज देने वाले लोग डॉक्टर की खोजबीन में लगे हैं,  मामले की जानकारी पर बैंककर्मी भी उक्त डॉक्टर के क्लिनिक के पास पहुंचे। बैंक ऑफ इंडिया बैंक के मैनेजर दिनेश प्रसाद ने बताया कि मंझिलाडीह में ही बन रहे एक नए नर्सिंग होम में एक्सरे मशीन व उपकरण के लिए 9.5 लाख रुपये का लोन लिया था।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.