City Post Live
NEWS 24x7

सीबीआई के विशेष जज के घर पड़ा डाका ,इसी जज साहेब ने सुनाई है लालू यादव को सजा

लालू प्रसाद को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह के घर में डकैती

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले में सजा सुनाने वाले सीबीआई के विशेष न्यायलय ,रांची के विशेष न्यायधीश के घर डकैती हो गई है. न्यायधीश के उत्तर प्रदेश स्थित जालौन घर पर ये डकैती हुई है.खबर आई है कि सीबीआई के विशेष न्यायधीश शिवपाल सिंह के पैतृक घर में बुधवार की रात डकैतों ने धावा बोल दिया.लगभग दो लाख रुपये कीमत के जेवर व 60 हजार की नकदी लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी. बाद में जालौन के एसडीएम व एएसपी भी जांच करने पहुंचे.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को सजा सुनाकर सुर्खियों में आए सीबीआई के विशेष जज एसपी सिंह वर्तमान में झारखंड में तैनात हैं. उनका पैतृक आवास जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुर खुर्द में है. वहां जज शिवपाल के छोटे भाई सुरेंद्र पाल सिंह रहते हैं. पुलिस को चुनौती देते हुए बेखौफ डकैतों ने सीबीआई के जज के पैतृक आवास के घर पर हमला बोल दिया .जज के भाई सुरेंद्र पाल सिंह ने मीडिया को बताया कि रात करीब 12 बजे परिवार सहित घर की छत पर सोने के लिए वे लोग चले गए. तभी रात में घर के पीछे लगी तार फेसिंग को काटकर बाड़े की दीवार के सहारे चोर छत पर चढ़ गए और जीने के रास्ते से घर के अंदर चले गए.

डकैतों ने गैलरी में लगे तालों और कुंडों को भी तोड़ दिया. इसके बाद डकैतों ने कमरे व अलमारी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे सूटेकस को पीछे के रास्ते घर से करीब 200 मीटर दूर खेतों में ले गए. जहां उन्होंने सूटकेस का ताला तोड़कर उसमें रखी तीन सोने की अंगूठी, दो सोने की जंजीर, एक जोड़ी कुंडल, चांदी के दो कड़े व दो जोड़ी तोड़ियों सहित 60 हजार रुपये नकद उड़ा लिये. चोर घर में रखा 20 किलो देशी व कांसे के बर्तन भी ले गए. सुबह जब वह उठे तो सभी कमरों के दरवाजों व अलमारी के ताले टूटे थे. खोजबीन करने पर सूटकेस खेतों पर पड़ा मिला. इसके बाद उन्होंने पुलिस को चोरी की सूचना दी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.