हो हंगामें के बीच गुजरी पुलिस की रात, सुबह होते महिलाओं ने किया विवाद
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले के सिकनी में पुलिस की पूरी रात हो हंगामें के बीच गुजरी। शनिवार की शाम लगभग 5 बजे जुलूस पर पथराव हुआ और उसके बाद रामगढ़ डीसी राजेश्वरी बी और एसपी निधि द्विवेदी ने उस गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। मामला सांप्रदायिक था इस लिए पूरी रात कैंप करने का निर्देश भी जारी कर दिया। एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, थाना प्रभारी कमलेश पासवान सहित सैकडों पुलिस कर्मी सिकनी और खास कर मथानीटोला के इलाके की निगेबानी कर रहे थे। रात के अंधेरे में गांव की गलियों में जब भी कोई हलचल होती घरों और दलानों में बैठे लोग शोर माचाना शुरू कर देते। आलम यह था कि अपने घर जाने वाले लोगों को भी गालियां सुननी पडी। हर शोर की आवाज पर अलर्ट पुलिस उस ओर दौड पडती। रात के अंधेरे में गांव की गली में उठने वाला शोर पूरे इलाके को कंपा दे रहा था। लग रहा था जैसे दो समुदाय के लोग एक दूसरे की जान ले कर ही रहेंगे। किसी तरह रात गुजरी तो सुबह होते ही गांव की महिलाओं ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया। गांव की एक खास समुदाय की महिला जब पानी भरने कुएं पर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद महिलाओ ने उसे पानी भरने से रोक दिया। मामला तुल पकडने लगा को पुलिस तक यह बात पहंुची। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर पूरे मामले को शांत कराया। रविवार की सुबह से ही एक बार फिर रजरप्पा थाना प्रभारी और अन्य वरीय अधिकारी उस गांव में पहुंच गए हैं।
Comments are closed.