City Post Live
NEWS 24x7

अवैध बालू खन्न एवं भंडारण के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी ने चलाया छापामारी अभियान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: अवैध खनन एवं डंपिंग पर नकेल कसने के लिए शनिवार जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती के नेतृत्व में जामा थाना क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें जामा थाना क्षेत्र के लगला पंचायत के बिराजपुर गांव से छापेमारी कर  अवैध रूप से बालू भण्डारण स्थल पर डंप किये गये लगभग 5000 घनफीट बालू खनिज को जब्त किया गया ।
निरीक्षण में पाए गए अवैध रूप से बालू खनन कर भंडारण करने वाले बंधा गांव के रोहित चौधरी एवं अन्य लोगों के विरुद्ध डीएमओ के आदेश पर थाना में सीओ सुनील कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के आदेश पर एक नामित एवं अन्य लोगों के विरुद्ध झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के नियम 4 एवं 34 एवं झारखंड राज्य खनिज संपदा संरक्षण अवैध परिवहन एवं भंडारण 2017 के नियम 7 एवं 13 के साथ भावदी की धारा 379 के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.