सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा बुधवार को लोहरदगा पहुंचे और आईईडी ब्लॉस्ट की घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। डीजीपी ब्लास्ट स्थल और इलाके का निरीक्षण भी करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी रहेगा। डीजीपी के साथ एडीजी आप्रेशन नवीन कुमार सिंह और आई आप्रेशन साकेत कुमार सिंह लोहरदगा भी पहुंचे और इन अधिकारियों द्वारा घटना स्थल के आसपास का मुआयना कर नक्सलियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से पुलिसिया कार्रवाई की रणनीति तैयार करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
डीजीपी के साथ पुलिस के आला अधिकारी सेरेंगदाग पहुंचकर सतर्कता के साथ जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दिए हैं। बता दें कि मंगलवार को नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षा बलों की टीम को नक्सलियों ने निशाना बनाया था। भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा चपाल जंगल में लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सैट-3 के जवान दुलेश्वर परास घायल हो गए। लोहरदगा से एयरलिफ्ट कर मेडिका अस्पताल पहुंचाने पर सैट के जवान को जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शहीद सैट-3 कस जवान दुलेश्वर परास गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कटिंबा गांव निवासी दशरथ परास का पुत्र था। दुलेश्वर वर्ष 2012 में पांच नवंबर को सैट-3 में भर्ती हुआ था।
Comments are closed.