पत्रकार के साथ मारपीट मामले में डीआईजी ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर ऐसोसिएशन के बिहार-झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया पत्रकारों के साथ डीआईजी रांची से मिले और पत्रकार गोविंद कुमार के साथ मारमीट मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। पिछले दिनों रांची के पत्रकार गोविंद कुमार के साथ मारपीट की घटना हुई थी। जिसके बाद प्रीतम भाटिया पीड़ित पत्रकार से रांची के रिम्स अस्पताल में जाकर मिले थे और डीआईजी रांची के अनुपस्थित रहने के कारण लौट गये थे। वह आज पुनः डीआईजी से मिलकर पत्रकार की समस्या को उनके सामने रखा। पीड़ित पत्रकार की समस्या सुन मेडिकल रिपोर्ट और एक्स रे देखकर डीआईजी ने बरियातू थानेदार को निर्देश दिया है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और सख्त कार्रवाई की जाए। गोविंद को कुछ दबंग किस्म के पडो़सियों ने बिजली का पोल गोविंद के घर के पास लगाने का विरोध करने पर गोविंद और उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर सोने की चेन छीन ली थी। मारपीट में गोविंद को सिर और नाक पर गहरी चोट लगी थी और टांके भी लगे थे। बरियातू पुलिस ने उक्त मामले में कुल 9 लोगों को गैरजमानतीय धाराओं में आरोपी बनाया है, लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है।
Comments are closed.