City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड के देवघर में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: झारखंड के देवघर में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है।आए दिन साइबर ठग लोगों को झांसे में लेकर उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा ले जा रहे हैं।  कोरोना संक्रमण के इस दौर में जब पूरे देश में लॉक डाउन है। ऐसे में भी देवघर में साइबर अपराध का ग्राफ थम नहीं रहा है। अभी तीन दिन पहले  आइसीआइसीआइ  बैंक के 59 खातों  से हुई एक करोड़ की ठगी करने की घटना में शामिल आठ साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।  बावजूद  इनकी गतिविधियों में कोई अंकुश न लगा। बताया जाता है कि स्कार्पियो खरीद के नाम पर साइबर अपराधियों ने ऑन लाइन ऐसी ही एक घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में भुगतभोगी गंगा नारायण कालोनी निवासी पीड़ित संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को देवघर साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।

आवेदन में बताया कि गत 12 मई को उसके मोबाइल पर दो अलग-अलग नम्बर से कॉल आया और स्कार्पियो खरीदने का सौदा तय हुआ, जिसके एवज में इंश्योरेंस एवं बीमा कवर के लिए 3050 और 11,500 रुपये की मांग की गई, जिसे उसने ऑनलाइन खाते में राशि स्थान्तरित कर दी। इसके बाद पुनः 11.400,7000,3100 अलग-अलग मांग की गई, जिसे उसने खाते में स्थान्तरित करता गया। बावजूद स्कार्पियो देने के बजाय उससे और पैसे की मांग की जाती रही तो उसे खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने यह मामला प्रतिवेदित कराया है। गौरतलब है कि देवघर जिले के मोहनपुर, सारठ,सारवाँ, पालोजोरी, सोनारायठाड़ी, मधुपुर,देवीपुर आदि प्रखण्डों में शातिर साइबर अपराधियों का गढ़ बना हुआ है। आये दिन देश के किसी न किसी राज्य की पुलिस साईबर अपराधियों के धर-पकड़ के लिए देवघर आती रहती है।

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.