मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम कर गोला में छुपे दो अपराधी धराए
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले के गोला पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है और मध्यप्रदेश की पंधाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गये दोनों युवकों में आशीष करमाली और सचिन करमाली शामिल हैं। दोनों युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके घर से विभिन्न बैंकों के पांच पासबुक एटीएम और एक चेकबुक बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अबतक की सफलता में युवकों के खाते में लगभग पांच लाख रुपये हैं। हालांकि इन खातों में अच्छी खासी रकम होने का अनुमान है। मध्यप्रदेश की पुलिस के अनुसार पंधाना थाना में रिलायंस पेट्रोल पंप के मालिक ममता सोलंकी ने एक मामला दर्ज करवाया है, जिसमें आरोप है कि गोला थाना के भुभुई निवासी आशीष करमाली ने उन्हें रिलायंस कंपनी का एक और पेट्रोल पंप खोलने का प्रलोभन देकर एक लाख 29 हजार रुपये उसके सेट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा गोला में जमा करने को कहा गया। कुछ दिनों बाद उसे फिर फोन कर दो लाख रुपये जमा करा देने को कहा गया। पूर्व की बातचीत में उक्त रकम में पेट्रोल पंप देने की बात तय थी। दो लाख और देने की बात पर उन्हें साइबर क्राइम में फंसने की आशंका के बाद ममता सोलंकी ने थाना में मामला दर्ज करा दिया। मध्यप्रदेश पंधाना थाना के सब-इंस्पेक्टर सुनील भंवरी, उप निरीक्षक लादू सिंह भंवर, हवलदार राजेश मिश्रा गोला थाना पहुंचे। यहां थाना प्रभारी मो. सलीमुद्दीन दल-बल के साथ आरोपी आशीष करमाली को उसके घर से दबोच लिया। उससे पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके एक और सहयोगी सचिन करमाली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.