नालंदा : शराब पीकर साइबर ठगों ने की मुखिया के घर गोलीबारी, दहशत में परिवार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार शरिफ नालन्दा में अपराधी जिस तरह से बेखौफ दिख रहे हैं उसका सीधा प्रमाण मानपुर थाना क्षेत्र इलाके में देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि रविवार को सरबहदी पंचायत के छह युवक साइबर ठग के आरोप में कतरीसराय थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे, जिसके बाद किसी तरह से इन साइबर ठगों को पैरवी के बल पर कतरीसराय थाना से छुड़वा लिया गया। थाना से छूटने बाद सरबहदी पंचायत के सभी छह युवकों ने गांव पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इन सभी साइबर ठगों ने नशे में धुत होकर सरवहदी पंचायत के मुखिया नूतन कुमारी के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ एक दर्जन गोलियां चला दी। गोलियों की आवाज से पूरा परिवार दहशत में आ गया और अपने आप को घर के अंदर बंद रखने में ही भलाई समझी।
इन साइबर ठगों ने मुखिया परिवार के उर सीधे तौर पर सायबर क्राइम में पुलिस को सूचना देकर पकड़वाने का आरोप लगाते ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जाते जाते इनलोगो ने पूरे मुखिया परिवार को अंजाम भुगतने व जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं इन समर्थकों ने सुबह में भी करीब 4 राउंड गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया । इस घटना से पूरा परिवार काफी सहमा हुआ है और वह प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मुखिया पति धर्मेंद्र कुमार के द्वारा इसकी लिखित शिकायत मानपुर थाना को दिया है हालांकि थाना ने इस घटना से साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में फिलहाल कुछ भी सूचना नहीं मिली है । फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि नालंदा जिला मुखिया के ऊपर लगातार हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहा है।इस मामले में छह युवक वशंकर राउत पप्पू राउत,विमल कुमार उर्फ टुनटुन,राधेश्याम कुमार,संदीप कुमार ,संजय राउत के खिलाफ एफआईआर मुखिया के द्वारा दर्ज करवाया गया है।
अमरजीत मौआर
Comments are closed.