सिटी पोस्ट लाइव : पटना पुलिस ने एक बड़े साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी न सिर्फ ऑनलाइन बल्कि लोगों को अलग-अलग तरीकों से ठगा करता था. इस साइबर अपराधी का नाम मुन्ना कुमार है, जो मूल रूप से पटना जिले के ही बेलछी थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव का रहने वाला है. जानकारी अनुसार पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी मुन्ना के पास से 60 से अधिक एटीएम कार्ड, एक पिट्ठू बैग के अलावा डेढ़ लाख नगद बरामद किया.
पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर इलाके में एटीएम के बाहर दो लोग बाइक पर बैठा दिखाई दिया. जब पत्रकार नगर थाना पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू की, तो सरगना शिवशंकर उर्फ शंभूनाथ पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. लेकिन एटीएम के अंदर से पैसे निकाल रहा उसका साथी मुन्ना पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस ने इस कुख्यात साइबर अपराधी को पॉश इलाके राजेंद्र नगर गोलंबर के पास एक एटीएम से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह साइबर अपराध के माध्यम से खाते में आए रुपए को निकालने पहुंचा था. पटना पुलिस की माने तो मुन्ना ने पूछताछ में खुलासा किया कि गिरोह का सरगना शिवशंकर मूल रूप से नालंदा जिले के अस्थावां का रहने वाला है. पुलिस गिरोह के सरगना और दूसरे सदस्यों की तलाश में जुट गई है, ताकि पूरे गिरोह का खुलासा हो सके.
Comments are closed.