साइबर अपराधियों ने बनाया ऑनलाइन ठगी का शिकार
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: अमड़ापाड़ा स्थित पेनम कोल कंपनी के कर्मी प्रभात कुमार श्रीवास्तव को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है। साइबर अपराधियों ने उन्हें झांसा देकर उनके खाते से चार ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 36 हजार रुपये की निकासी कर ली है। पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज शिकायत के मुताबिक मंगलवार को उनके मोबाइल फोन पर तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल आया। काॅल करने वाले ने खुद को क्रेडिट कार्ड वाला बताते हुए पूछा कि कार्ड ऑपरेट करने में कहीं कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। पीड़ित ने किसी भी तरह की परेशानी से इनकार करते हुए बताया कि सब ठीक है लेकिन कार्ड पर नाम गलत छपा हुआ है। इतना बताते ही फोन करने वाले ने खुद ही उनको कार्ड संख्या, एक्सपायरी डेट, जन्म तिथि, पैन नंबर आदि बताकर उन्हें अपने विश्वास में ले लिया और अपने मोबाइल के जरिए एक मैसेज भेजने को कहा। साथ ही कहा कि मैसेज भेजते ही एक ओटीपी नंबर आएगा जिसे आपको बताना होगा। उन्होंने उसे मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर बता दिया। थोड़ी ही देर में उनके मोबाइल फोन पर चार ट्रांजेक्शन्स के जरिए कुल 36 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुरेन्द्र रविदास ने गुरुवार को बताया कि मामले की जांच चल रही है।
Comments are closed.