सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार को पटना पुलिस ने एक बड़े साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया था. वहीं अब साइबर अपराधियों की तलाश करते जोधपुर पुलिस पटना पहुंची है. राजस्थान के जोधपुर के एक बड़े कारोबारी से बिहार के साइबर अपराधियों द्वारा 8 लाख रुपये ठगी करने के मामले में पुलिस ढूंढते हुए पहुंची है. जोधपुर पुलिस ने पटना के कोतवाली और पत्रकार नगर पुलिस से संपर्क किया है. जोधपुर पुलिस ने पटना में हाल में पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में इन दोनों थानों की पुलिस से जानकारी हासिल की है. जोधपुर पुलिस की मानें तो एक साइबर शातिर के मोबाइल का लोकेशन नालंदा जिले के आसपास का बता रहा है.
जोधपुर पुलिस पटना पुलिस से इस संबंध में जानकारी लेने के बाद अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार शातिरों ने जोधपुर के कारोबारी को फोन कर उसे डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का झांसा दिया था. बातचीत के बाद साथियों ने कारोबारी के खाते से तकरीबन 8 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली. मामला पिछले महीने अक्टूबर का बताया जा रहा है. ठगी के शिकार कारोबारी द्वारा इस मामले में जोधपुर में ही अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था.
बताते चलें पुलिस ने जिस साइबर अपराधी को शनिवार को गिरफ्तार किया था उसने खुलासा किया कि गिरोह का सरगना शिवशंकर मूल रूप से नालंदा जिले के अस्थावां का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस गिरोह के सरगना और दूसरे सदस्यों की तलाश में जुट गई है. वहीं शनिवार को ही पहुंची जोधपुर पुलिस ने लोकेशन बताई है वो भी नालंदा का ही है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद ये वहीं शातिर हैं जिन्होंने कारोबारी के पैसे उडाये हैं.
Comments are closed.