City Post Live
NEWS 24x7

क्रशर में काम करने वाली महिलाओं की आबरू लुटती रही, प्रशासन ने किया सील

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

क्रशर में काम करने वाली महिलाओं की आबरू लुटती रही, प्रशासन ने किया सील

सिटी पोस्ट लाइव : आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकी पुल के निकट कोनार नदी के किनारे में पिछले कई महीनों से चल रहे पॉंच क्रशर को बोकारो के जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने अगले आदेश तक संचालन बंद करने आदेश दिया है। जिला खनन पदाधिकारी ने आईईएल थाना प्रभारी को पत्र लिखकर कहा है कि गोमिया के पांच क्रशर एवं ईट भठ्ठा चल रहे थे। इनमें मे. अनिल प्रसाद स्टोन क्रशर, मे. मुकेश कुमार स्टोन क्रशर, राम रहीम स्टोन वर्क्स, प्रो. संजय प्रसाद, मे. देवकी स्टोन वर्क्स, प्रो. दीपक कुमार एवं मे. वीरेन्द्र प्रसाद के स्टोन क्रशर तथा मुकेश कुमार के ईंट भट्ठा को सील कर दिया गया। उक्त सभी क्रशर सियारी पंचायत के चितू ग्राम अन्तर्गत आईईएल थाना क्षेत्र में अवस्थित है। मालूम हो कि उक्त क्रशर में काम करने वाली आदिवासी महिलाओं ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित बोकारो के एसपी एवं डीसी को गुमनाम पत्र भेजकर रोज-रोज अपनी आबरू लूटे जाने की शिकायत की थी। पीडित आदिवासी महिलाओं ने यहॉं तक लिखा है कि काम करने वाली महिलाओं की इज्जत को तार-तार करने में क्रशर मालिक सहित वन विभाग तथा पुलिस विभाग के पुलिसकर्मी भी भागीदार हैं। गुमनाम पत्र को सरकार एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए गोमिया के सीओ को जॉंच का आदेश दिया। आदेश के आलोक में सीओ यशवंत नायक एवं खान निरीक्षक विनोद विहारी प्रमाणिक ने जॉंच कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। जाच रिर्पोट के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी ने उक्त पांचों क्रशर एवं ईट भठ्ठा काे अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.