City Post Live
NEWS 24x7

अपराधियों ने कोल डंपिंग यार्ड में बोला हमला, पे-लोडर में लगाई आग, फायरिंग कर पोस्टर छोड़ा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

अपराधियों ने कोल डंपिंग यार्ड में बोला हमला, पे-लोडर में लगाई आग, फायरिंग कर पोस्टर छोड़ा

सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा/रांची: झारखंड के लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में बड़की चांपी कोयला डाम्पिंग स्टेशन में अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों ने हमला बोला। घटना शनिवार देर रात की है। अपराधियों ने कोयला डम्पिंग स्टेशन में खड़े एक लोडर में आग लगा दी। इस दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। घटनास्थल पर अपराधियों ने अमन श्रीवास्तव के नाम का पर्चा भी छोड़ा है। जिसमें कंपनी को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है। बताया जा रहा है कि दर्जन भर की संख्या में हथियारबंद अपराधी अनलोडिंग स्टेशन पहुंचे। वहां पहुंचते ही अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। इसके बाद वहां कोयले के उठाव को लेकर खड़े लोडर में डीजल छिड़ककर आग लगा दी। उपद्रव के बाद अपराधी वहां से चलते बने। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। यह क्षेत्र उग्रवादी संगठन टीपीसी प्रभावित इलाका है। सूत्रों की मानें तो अपराधी कोयला लोड रेल को भी निशाना बनाना चाहते थे।एसपी प्रियदर्शी आलोक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल मामूली क्षति का पता चला है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।गौरतलब है कि आपराधिक गिरोह चलाने वाला अमन श्रीवास्तव समय- समय पर ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। एक पखवारा पहले भी उसके गिरोह ने बालूमाथ के बुकरू कोल डंपिंग यार्ड में मोटरसाइकिल जलाने के साथ-साथ कुछ लोगों की पिटाई की थी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.