सुपौल में पास बनाकर अपराध करने निकले थे अपराधी, हथियार के साथ 5 गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन के बीच अपराधी भी अपनी सक्रियता दिखने में जुटे हैं. सुपौल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां अति आवश्यक सेवा पास बनाकर अपराधी निकले थे. जिसे पुलिस ने धर दबोचा. दरअसल एक स्कार्पियो पर पांच की संख्या में निकले अपराधियों ने गाड़ी पर अति आवश्यक पास की कॉपी चिपका रखी थी. जब पुलिस ने उन्हें देखा तो शक हुआ. इस शक के आधार पर पुलिस ने वाहन की जांच की. जिसमें एक देसी पिस्टल बरामद हुआ.
वीरपुर के एएसपी रामानंद कौशल ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान वीरपुर के कुमार चौक के पास पुलिस गश्ती कर रही थी तभी वीरपुर थाना की ओर से एक स्कॉर्पियो आ रही थी. इस पर Covid-19 अतिआवश्यक सेवा का पास लगा हुआ. जिसके बाद वीरपुर पुलिस ने गाड़ी को रोककर पूछताछ शुरू की. इसके बाद कुल 5 अपराधियों को पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित गिरफ्तार कर लिया और थाना ले आयी. पकड़े गए अपराधियों में से दो अपराधी वीरपुर के तो तीन अपराधी रतनपुरा इलाके के रहने वाले हैं.
Comments are closed.