गोपालगंज : अपराधियों ने ड्राइवर की हत्या कर ट्रैक्टर किया गायब, अब कर रहे पैसे की डिमांड
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज से एक घटना सामने आई है. जहां अपराधियों ने पहले के ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या करते हैं, फिर ट्रैक्टर को गायब कर पैसे की डिमांड करते हैं. दरअसल घटना गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र की है. दरअसल रोहित अग्रवाल यादोपुर मोड़ के निकट अग्रवाल ट्रेडर्स के नाम से दुकान चलते हैं. जिसमें छड, सीमेंट समेत कई चीजों को होलसेल में ग्राहकों को देते हैं. इतना ही नहीं अपनी निजी ट्रैक्टर से ये सारा सामन ग्राहकों तक पहुंचाते थे. इस गाड़ी के ड्राइवर का नाम धनंजय मिश्रा है. कुछ दिनों पहले ड्राइवर सामन लेकर ग्राहक सुनील यादव के दूकान को निकला. लेकिन देर रात तक धनंजय के नहीं लौटने पर रोहित ने सोंचा माल की डिलीवरी कर वो घर चला गया होगा. लेकिन दुसरे दिन ही पता चला कि ड्राइवर धनंजय की अपराधियों ने हत्या कर दी है. जबकि ट्रैक्टर लापता है.
जब रोहित और उनके लोग धनंजय के गांव ट्रैक्टर का पता लगाने पहुंचे तो स्थानीय लोग उग्र हो गए और 10 लाख रूपये की डिमांड करने लगे. जिसके बाद ये सभी खाली हाथ वापस घर आ गए. इतना ही नहीं फोन पर रोहित को पैसे नहीं देने पर केस में फंसाने की धमकी मिलने लगी. इस बात की जानकारी रोहित ने स्थानीय पुलिस थाने को दी. अपने ट्रैक्टर के लापता होने और पैसे की डिमांड करने की जानकारी दी. वहीं थाना अध्यक्ष ने हत्या की जांच और ट्रैक्टर की खोज कर जल्द लौटाने का भरोसा दिया. इस बीच लालची लोगों के बहकावे में आकर धनंजय की पत्नी विमला देवी द्वारा रोहित के खिलाफ हत्या में मिलीभगत का आरोप पत्र थाने में सौंपा गया है. जिसके बाद रोहित और उनका परिवार न्याय की गुहार लगा रही है.
जाहिर है इसे लेकर रोहित कई बार थाने का चक्कर भी लगा चुका है. लेकिन थाने की ओर से भी कोई संतोषजनक बातें नहीं कही गई. वहीं दूसरी तरफ लगातार धनंजय के गांव से कुछ लालची और असामाजिक लोग केस में फंसाने और पैसे की डिमांड कर रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने न्याय के लिए गोपालगंज के अधीक्षक को पत्र लिखा है. रोहित का कहना है कि धनंजय की हत्या को उसके गांव के लोग मुझसे जोड़ने में लगे हैं. मेरे ट्रैक्टर को छिपाकर और केस में फंसाने और परेशान करने का काम किया जा रहा है. जबकि पुलिस इस मामले में कोई साक्ष्य या सुबूत जुटाने में असमर्थ है. रोहित ने गोपालगंज के अधीक्षक से इस पूरे मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है.
Comments are closed.