झारखंड में चेकिंग के दौरान कार से 51 लाख रुपये बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही चेकिंग में शुक्रवार को रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बागान काली नगर से पुलिस ने एक नैनो कार ( जे एच-05 एई3635) से 51 लाख रुपए नगद बरामद किया है। बरामद नोट दो हजार और 500 के हैं ।पुलिस ने नैनो कार के मालिक निरंजन प्रसाद के साथ दो महिलाओं को भी पकड़ा है। निरंजन प्रसाद पूर्व में लोहरदगा में माइनिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। वह वर्तमान में खनन विभाग दुमका में सहायक निर्देशक के पद पर कार्य कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि यह पैसा चुनावी फंडिंग के लिए इस्तेमाल किया जाना था। ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि बरामद रुपए की जांच पड़ताल की जा रही है। पूछताछ जारी है। आयकर विभाग को भी रुपये की जानकारी दे दी गई है।
Comments are closed.