राजधानी में क्राइम कण्ट्रोल के लिए शुरू हो रही नई पुलिस व्यवस्था
क्राइम कंट्रोल के लिए सोमवार से पटना के 15 जगहों पर शुरू हो जाएगी हॉट स्पॉट पुलिसिंग
सिटी पोस्ट लाईव : पटना के सभी 76 थानों की अब परफॉरमेंस के आधार ग्रेडिंग होगी. हर दो सप्ताह के परफॉरमेंस आधार पर ग्रेडिंग का काम 9 जुलाई से शुरू हो जाएगा .टॉप 3 थानों को तो ईनाम मिलेगा लेकिन ग्रेडिंग में फेल थाने के सारे की पूरी पुलिस टीम को लाइन हाजिर होगी. एकबार पुलिस लाइन में जो आ गए तो 6 महीने थाने का मुंह नहीं देख पायेगें . दरअसल राजधानी में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाए जाने के लिए पटना पुलिस के काम करने का अंदाज अब बदलने वाला है. सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार ने नै पुलिसिंग को हॉट स्पॉट पुलिसिंग का नाम दिया है.
हॉट स्पॉट पुलिसिंग मतलब शहर के 15 हॉट स्पॉट चुने जायेगें,जहाँ सबसे ज्यादा अपराधिक बारदातें होती हैं और उसकी वजह से पटना पुलिस की थू-थू होती है.रही है. डीआइजी पटना इस व्यवस्था के तहत सीआईडी की मदद से राजधानी के 15 हॉट स्पॉट का चयन करेगें.वहां पुलिस पिकेट के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की जायेगी .24 घंटे पुलिसवाले नजर टिकाये रखेगें .इन पुलिस पिकेट में तैनात पुलिसकर्मी ईलाके के अपराधियों के डिटेल्स के तैयार रहेगें कारवाई के लिए .कौन फरार और कौन चार्जशीटेड अपराधी है,उसके ऊपर विशेष नजर रहेगी .उस ईलाके के स्थायी निवासियों के साथ साथ किरायेदारों की पूरी जानकारी होगी .
एक महीने की विदेश से पुलिसिंग की ट्रेनिंग लेकर लौटे पटना डीआईजी ने यह नयी व्यवस्था शुरू करने की योजना बनाई है,जिसे पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी मिल गई है.डीआईजी साहब को पूरा भरोसा है कि उनका यह हॉट स्पॉट पुलिसिंग का तरीका पटना में हत्या, रंगदारी, लूट, छेड़खानी और चेन स्नेचिंग जैसे बढ़ते आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने में कामयाब होगा .
Comments are closed.