अपराध: फरार नक्सली जीबी उर्फ जेवियर नाग गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए कुख्यात नक्सली जीबी उर्फ जेवियर नाग उर्फ मंगरा नाग को पुलिस ने सोमवार को उसके घर तिलमा करंजटोली से गिरफ्तार कर लिया। अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने बताया कि 12 जलाई को मारंगहादा पुलिस को सूचना मिली थी कि ओमटो गांव में कुछ नक्सली किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने छापामारी कर पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार आदि बरामद किये थे परन्तु जेबी उर्फ जेवियर पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला था। 28 जुलाई को एसपी आलोक को जानकारी मिली कि जेवियर अपने घर आया हुआ है। पुलिस टीम का गठन कर उसके घर में छापेमारी की गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छापमेारी टीम में एसडीपीओ एके महली, मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, एएसआई मिथिलेश जामदार व जुमराती अंसारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि जेवियर सक्रिय नक्सली है। उसके खिलाफ पहले से ही मारंगहादा थाने में हत्या, 17 सीएलए, आम्र्स एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं।
Comments are closed.