सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर पुलिस को साइबर अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। बीते दिन ICICI बैंक के कस्टमर केयर एक्सिक्यूटिव बनकर बैंक के खाता धारी को फोन कर केवाईसी कराने के नाम पर अकाउंट डिटेल लिए जा रहे थे इस पूरे प्रकरण में एक करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी की जा चुकी है । जिसके बाद देवघर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन पूछताछ के क्रम में यह बात साफ हो गई थी कि इस मामले में और भी अभियुक्त शामिल हैं ।
लिहाजा देवघर पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी कर रही थी आज देवघर पुलिस को चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लग गई। इनके पास से 8 मोबाइल फोन 4 सिम कार्ड 9 एटीएम कार्ड 5 चेक बुक और 14 पासबुक बरामद हुए है , गिरफ्तार चारों साइबर अपराधी मूलत जामताड़ा जिले के रहने वाले हैं।
Comments are closed.