माओवादियों का कंसोलिडेशन कैंपेन 8 से, विध्वंसक कार्रवाई की आशंका
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी झारखंड में अपने संगठन को मजूबत और धरदार बनाने के लिए नये कैडर को जोड़ने का विशेष अभियान चला रहा है। सूत्रों के अनुसार माओवादियों का आठ नवम्बर तक कंसोलिडेशन कैंपेन चलेगा। इस दौरान माओवादी झारखंड में विध्वंसक घटना को अंजाम दे सकते हैं। नक्सली संगठन अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है। ऐसे में केंद्रीय रिजनल कमिटी ने झारखंड के जोनल और कमांडर स्तर के नक्सलियों को आठ नवम्बर तक कंसोलिडेशन कैंपेन चलाने का आदेश दिया है। इस दौरान नये कैडरों को संगठन में जोड़ने के साथ-साथ उनकी मंशा सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की भी है। पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में डीआईजी और सभी जिलों के एसएसपी तथा एसपी को अपने-अपने इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही विशेष सर्तकता बरतने को कहा है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि भाकपा माओवादियों के कंसोलिडेशन कैंपेन के चलने तक ऑपरेशन के नियमों का पूरी तरह पालन करें। माओवादी अभियान के दौरान पूरी दृढ़ता से एसओपी के पालन का निर्देश जिलों के एसपी को दिये गये हैं।
Comments are closed.