बेगूसराय : जीडी कॉलेज में दलाल कर रहे अभिभावकों से नामांकन के नाम पर मोटी रकम की उगाही
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले का सबसे प्रतिष्ठित महाविद्यालय जीडी कॉलेज इन दिनों दलालों का अखाड़ा बनता जा रहा है। दलालों के द्वारा भोले भाले छात्र एवं अभिभावकों को नामांकन के नाम पर मोटी रकम की उगाही की जा रही है । पिछले 2 दिनों में दो ऐसी बड़ी घटनाएं सामने आई हैं जब छात्रों ने दलालों को पकड़कर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आज की घटना में गिरफ्त में आया दलाल अपने आप को कॉलेज के ही एक स्टूडेंट पृथ्वीराज कुमार उर्फ छोटू का रिश्तेदार बता रहा है। आरोपी युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के ही वार्ड एक निवासी संजीव कुमार के रूप में की गई है।
गिरफ्त में आए दलाल की माने तो लगातार कई वर्षों से नामांकन के नाम पर हजारों रुपए की उगाही कर छात्रों का नामांकन जीडी कॉलेज में करवाया जा रहा है । आज इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया निवासी मोहम्मद अकीब ने अपने बेटे आफताब के नामांकन के नाम पर उक्त दलाल को पूर्व में 5 हजार रुपया दे रखा था और दलाल के द्वारा लगातार उससे टालमटोल किया जा रहा था । आज फिर जब उक्त दलाल कॉलेज पहुंचा तो मौके पर ही छात्रों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया । फिलहाल पुलिस ने उक्त दलाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.