City Post Live
NEWS 24x7

फंदे से लटक गया तीसरी कक्षा का छात्र.

ने हॉस्टल में की आत्महत्या, एक दिन पहले ही छोड़ गए थे पिता; संचालक पर गंभीर आरोप

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :पटना जिले के मसौढ़ी में एक 13 साल के छात्र के आत्महत्या की वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया है. एक निजी स्कूल के हॉस्टल के कमरे में फंदे से छात्र की लाश लटकी हुई मिली है.मृतक छात्र तीसरी कक्षा में पढ़ता था और एक दिन पहले ही होली की छुट्टी खत्म होने के बाद अपने भाई के साथ घर से हॉस्टल लौटा था. अगले दिन वह हॉस्टल के कमरे में गमछी का फंदा डाल पंखे के हुक से झूल गया. छात्र के पिता ने हॉस्टल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

 

छात्र के परिजन शव लेकर थाना पहुंचे. पुलिस ने उसे पोस्टामार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. छात्र के पिता ने विद्यालय सह हॉस्टल संचालक पर छात्रों से बाहरी कार्य कराने का आरोप लगाया है.लेकिन हॉस्टल संचालक का कहना है  कि सूचना पाकर खुद उसके पिता व अन्य स्वजन विद्यालय आए थे . छात्र का शव लेकर घर चले गए थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में स्वजन ने लिखित शिकायत नहीं की है. शव के अंतिम संस्कार करने के बाद वे लिखकर देंगे. पुलिस मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है.

 

धनरूआ थाना के रूपसपुर के एक ही परिवार के दो  छात्र पिछले पांच-छह साल से स्थानीय निजी आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते थे. होली की छुट्टी के बाद पिता ने दोनों पुत्रों को बीते शनिवार की रात करीब नौ बजे उक्त हॉस्टल में पहुंचाया था.रविवार की सुबह करीब सात बजे छात्र कमरे के छज्जे पर चढ़ गया और गले में गमछी लपेट कमरे की हुक से लटक गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.छात्रों ने उसे देखा, जिसके बाद सभी दहशत में आ गए. मौके पर विद्यालय के संचालक पहुंचे और छात्र को उतारा गया., पिता ने आरोप लगाया है कि संचालक ने उनके पुत्र के शव को घर भेज दिया और बाद में थाना लेकर आया. हालांकि, हॉस्टल संचालक ने इस आरोप को गलत बताया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.