City Post Live Special : जालिम शराब ने चीनी नागरिक को खिलाई जेल की हवा…
अबतक पकडे गए थे शराबबंदी में सिर्फ देशी लोग
सिटी पोस्ट लाइव : अबतक तो शराबबंदी में देशी लोग ही पकडे गए हैं .लेकिन रविवार को पहलीबार पटना पुलिस के हाथ लग गया एक विदेशी नागरिक. विदेशी नागरिक चीन का निवासी है और मशहरू मोबाईल कंपनी OPPO का एक बड़ा अधिकारी है. वू चुआंग योंग नामक इस अधिकारी के कमरे से शराब की विदेशी बोतलें बरामद हुई हैं. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार अनीसाबाद में मोबाइल कंपनी oppo ने ढ़ाई लाख रुपए के महीने पर 4 फ्लोर की एक पूरी बिल्डिंग को किराए पर ले रखा है. जहां देश-विदेश से आए कंपनी के अधिकारियों को ठहराया जाता है. इसी गेस्ट हाउस में यह चीनी अधिकारी ठहरा हुआ था. यहाँ शराब पार्टी चलने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो कमरे से अंग्रेजी शराब की भरी हुई बोतल बरामद हुई है.
Comments are closed.