सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: धनवार थाना क्षेत्र के बसंगी गांव के लापता बच्चे का शव उसके ही घर के बगल स्थित एक गोबर के गड्ढे से बरामद किया गया। बताया गया कि बसंगी के ही रहनेवाले असलम अंसारी का आठ वर्षीय पुत्र मो. हुसैन शनिवार को अपने घर में पशु चराने जाने की बात कह घर से निकला था। देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजन मामले की सूचना धनवार थाना व घोड़थंबा ओपी को देकर बच्चे की खोजबीन कर रहे थे। देर शाम तक बच्चे के वापस घर नहीं लौटने पर पड़ोस के गांवों और रिश्तेदारों के घर फोन से खोज खबर ली गई। जब वह कहीं नहीं मिला तो अंतत: उसे गांव के तालाब, कुआं, पत्थर माइंस, डोभा आदि में खोजा गया।
देर रात करीब नौ बजे उसका शव उसके ही घर से महज 10-15 कदम की दूरी पर स्थित गोबर रखने के लिए बनाए गए गहरे गड्ढे में मिला। उस गढ्डे में बरसात का पानी भर गया था। रविवार सुबह जब घटना की जानकारी धनवार पुलिस को मिली तो बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने किसी भी तरह का कोई आरोप किसी पर नहीं लगाया है और ना ही किसी पर संदेह जताया है। थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चा शनिवार को अपने घर से लापता था। देर रात तक उसका शव गांव के ही एक गोबर के गड्ढे से मिला। फिलहाल परिजनों ने किसी भी तरह का कोई आवेदन थाने में नहीं दिया है।
Comments are closed.