सिटी पोस्ट लाईव : आरा में बिजली के तार की चपेट में आने से मासूम बच्चे की हुई मौत. बिहार के आरा में बिजली के तार में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना रमदतही स्थित कारनामेपुर के समीप की है जहाँ सुरेन्द्र पासवान अपने बेटे बबलू कुमार के साथ अपने घर से किराने की दूकान जा रहे थे. तभी रास्ते में बिजली विभाग के पोल में अचानक करंट आने से उनका बेटा बब्लू उसकी चपेट में आ गया, जिस से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों ने तुरंत बबलू को शाहपुर रेफरल अस्पताल लेकिन चिकित्सको ने उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह कारनामेपुर के समीप सड़क पर बच्चे के शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया. सिटी पोस्ट लाइव से बात करते हुए वार्ड सदस्य बिनोद पासवान ने बताया कि – “बिजली विभाग के लापरवाही के कारण बच्चे की जान चली गई. हर जगह पोल पर नंगा तार छोड़ दिया गया. जिसके कारण पोल में करंट आ जाता है.” वहीँ मृतक के परिवारवाले बिजली विभाग के लापरवाह कर्मियों पर कारवाई करने तथा उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें –
Comments are closed.