City Post Live
NEWS 24x7

नाबालिक बच्चे को बेरहमी से पीटने पर मुख्यमंत्री ने दिया जांच का निर्देश

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: नाबालिग समेत दो युवकों को रस्सी में बांधकर पीटने का मामला अब तूल पकड़ लिया है। घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए चतरा के डीसी और एसपी को ट्वीट कर मामले का जांच करते हुए दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश दिया है । सीएम के संज्ञान के बाद चतरा पुलिस हरकत में आ गई है तथा इस मामले में दोषी मुखिया पति व सरकारी शिक्षक समेत दस आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है । चतरा जिला इन दिनों एकबार फिर से सुर्खियों में आ चुका है जहां सोशल मीडिया में एक वीडियो यहां धड़ल्ले से जारी हो रहा है ।

जारी वीडियो में दो नाबालिग बच्चों को रस्सी में बांधकर मुखिया पति व सरकारी शिक्षक को बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाया गया है। भीड़ द्वारा सड़क पर खींचने और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव की यह घटना 15 अगस्त के दिन हुई थी। मोबाईल चोरी का आरोप लगाकर दोनों बच्चों को मुखिया पति और उपस्थित भीड़ द्वारा रस्सी में बांधकर बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाया गया है ।  पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, एसपी ऋषभ झा ने दिया दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश। मारपीट की घटना में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो चुके है जिन का इलाज करवाया जा रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.