सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार में क्राइम के बढ़ते हुए ग्राफ को देखकर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सभी जिले के डीएम व एसपी भी विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए. कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यह तीसरी बैठक थी. पिछली दो बैठकों में नीतीश कुमार ने अपराध पर विराम लगाने के मंशे से दिशा-निर्देश दिया था, लेकिन इसका अपराध के कम होने पर कोई असर नहीं पड़ा. वहीं आज भी बैठक बुलाई गयी थी जिसमें उन्होंने डीएम व एसपी को दिशा-निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि –
- क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करें
- विधि व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की पहली जिम्मेवारी है
- अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सख्त होने से राज्य में हो रहे विकास कार्यो का वास्तविक लाभ लोगों को मिलेगा
- रात्री गश्ती के साथ-साथ नियमित गश्ती भी अनिवार्य रुप से करें
- शराबबंदी का सख्ती से पालन करें, धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें
- ओवरलोडिंग और ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं
- महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखें, उनके खिलाफ हो रहे अपराध में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें
- भूमि विवाद के समाधान के लिए सभी संबंधित अधिकारी नियमित रुप से बैठक करें
- सभी के सहयोग से बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को उपरोक्त निर्देश दिए हैं. बता दें कि दरभंगा में हुए 10 करोड़ की लूट के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद आज 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बावजूद अपराध पर विराम लगने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसको लेकर आज बैठक की गयी थी.
Comments are closed.