बुलंद है शराब तस्करों के हौसला :आज सिवान में दो ट्रक में 70 की शराब बरामद
मांझी में जब्त शराब एक सप्ताह के भीतर नष्ट किये जाएंगे. जब्त वाहनों की शीघ्र होगी नीलामी
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. फिर भी दूसरे प्रदेशों से शराब की खेप लगातार पहुँच रही है.जिस पैमाने पर हर रोज शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है ,शराबंदी पर सवालिया निशाँ लग रहा है.लगातार पुलिस शराब पकड़ रही है,इसका मतलब तो यहीं है कि तस्कर इसे बंद करने को तैयार नहीं हैं. तमाम पुलिसिया करवाई के वावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. तस्कर हरियाणा सहित अन्य राज्यों से शराब की खेप बिहार ला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर सारण में सामने आया है.यहाँ की पुलिस ने गुरुवार को दो ट्रकों से 865 पेटी शराब जब्त किया है जिसकी कीमत 70 लाख बतायी जा रही है.
पुलिस ने दोनों ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार ड्राइवरों में हरियाणा के कैथल जिले के बीरपुर निवासी वैभव पाल सिंह और पटियाला जिले के शम्भू थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी अंग्रेज सिंह शामिल हैं.सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि शराब का आयात करने वाले स्थानीय कारोबारियों की पहचान कर ली गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
एसपी ने कहा कि मांझी में जब्त शराब एक सप्ताह के भीतर नष्ट किये जाएंगे. जब्त वाहनों की शीघ्र नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मांझी के समीप बालू लदे और खड़े दर्जनों ट्रकों को चिन्हित किया जा रहा है तथा यूपी के बालू लदी ट्रकों को पकड़ा जाएगा. मौके पर मांझी तथा रिविलगंज थानाध्यक्ष सहित अनेक पुलिसकर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे.
Comments are closed.