City Post Live
NEWS 24x7

चाईबासाः पाताहातु में सरकारी शराब दुकान खुलने का ग्रामवासियों ने किया विरोध

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

चाईबासाः पाताहातु में सरकारी शराब दुकान खुलने का ग्रामवासियों ने किया विरोध

सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा/रांची: जिले की लुपुंगुटू पंचायत के पाताहातु में सरकारी शराब की दुकान खुलने का ग्रामीणों विरोध किया। इस मामले को लेकर लोगों ने गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया। इसमें सरकारी शराब दुकान खुलने का विरोध जताते हुए प्रस्ताव पारित किया गया और इससे जिले के उपायुक्त को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। ग्रामसभा में लोगों ने कहा कि बिरसा मुंडा पब्लिक स्कूल के बगल में शराब की दुकान खोली गई है। इससे स्कूल के छोटे बच्चों पर इसाक प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा। साथ ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहेगा। इससे सामाजिक माहौल होगा। लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि जानबूझकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी ग्राम सभा के माध्यम से शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया जा चुका है। ग्रामसभा में मुख्य रूप से रंजन बोयपाई,रंजीत कुमार मुंडू, डिम्पल हेम्ब्रम, सोनिया खंडाइत, अंजली खंडाइत समेत काफी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.