चाईबासा: पुलिस-पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, हथियार बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव-पोड़ाहाट जंगल में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सली संगठन पीएलएफआई के हथियारबंद दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुइभेड़ में दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चलने की खबर है। वहीं घटनास्थल से पुलिस को चार मोटरसाईकिल और भारी मात्रा में विस्फोटक भी मिले है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएलएफआई संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप और जोनल कमांडर जिदन गुड़िया के दस्ते के गुदड़ी-बंदगांव सीमा के कामरोड़ा-जतरमा क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना मिलने पर पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा और सीआरपीएफ के 60वीं बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराई द्वारा अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कामरोड़ा गांव के पहाड़ी पर पुलिस बल को देखकर पीएलएफआई नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गयी। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही।
गोलीबारी बंद होने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया,जिसमें कई सामान बरामद किये गये। वहीं भौगोलिक परिस्थिति का फायदा उठाकर नक्सली भागने में सफल रहे। बताया गया है कि पीएलएफआई नक्सली कमांडर द्वारा रॉयल इनफिल्ड बुलेट का प्रयोग कर इलाके में लगातार भ्रमण कर ग्रामीणों को भड़काने का काम किया जा रहा है। नक्सलियों द्वारा पुलिस की दबिश से परेशान होकर आड़िपीड़ी कैंप को हटाने को लेकर आमजनों पर सहयोग करने का दबाव बनाया जा रहा है। बताया गया है कि इस क्रम में नक्सलियों की ओर से पिछले दिनों कुछ ग्रामीणों पर दबाव भी बनाया गया था और गुदड़ी थाना क्षेत्र के कान्जेल गांव में ग्रामीणों के साथ मारपीट की गयी थी। घटनास्थल से पुलिस को दिनेश गोप द्वारा उपयोग किया जा रहा बुलेट समेत चार मोटरसाईकिलों के अलावा 7 पिट्ठु बैग, 106 कारतूस, 5 स्मार्ट फोन, दवाईयां व दैनिक उपयोग की सामग्रियां, ड्राई फ्रुटस के पैकेट, पॉलीथीन सीट्स, पीएलएफआई लेवी वसूलने के पर्चे, साहित्य, चन्दा रसीद और मैंगजीन कवर बरामद किये गये है।
Comments are closed.