बीटेक छात्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपित को सीबीआई ने रिमांड पर लिया
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी के चर्चित बीटेक छात्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपित राहुल राय उर्फ राहुल राज को केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने सोमवार को पांच दिनों के रिमांड पर लिया है। सीबीआई ने न्यायालय से 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी। सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार गुड़िया के न्यायालय ने पांच दिनों की रिमांड को मंजूरी दी। उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर 2016 की रात राजधानी रांची के बूटी बस्ती में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बीटेक छात्रा की जलाकर हत्या कर दी गई थी। राज्य पुलिस और सीआईडी की जांच में हत्याकांड का खुलासा न होने पर 28 मार्च 2018 को इस मामले में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी। जांच के क्रम में सीबीआई ने रामटहल चौधरी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रही छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या और फिर उसे जलाने के मुख्य आरोपित राहुल को 22 जून 2019 को रांची के सीबीआई कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपित को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। सीबीआई आरोपित राहुल को लखनऊ जेल से हिरासत में लेकर रांची पहुंची थी। गौरतलब है कि राहुल पटना के बेउर जेल में तीन साल बंद रहा है। कई उपनाम से अपराध करने वाला राहुल बिहार के नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के घुरा गांव निवासी ऑटो चालक उमेश प्रसाद का बेटा है। बेऊर जेल में वह 29 जून 2013 से 3 सितंबर 2016 तक बंद था। उस पर दुष्कर्म का एक मामला महिला थाना में दर्ज था। 4 सितंबर 2016 को उसके चाचा की मौत हो गई थी। कोर्ट से पैरोल मिलने के बाद वह चाचा के श्राद्ध में गांव गया। उसने गांव में ही सिपाहियों को शराब पिला दी और गांव से भाग गया था। राहुल पर लखनऊ में भी दुष्कर्म का एक मामला दर्ज है। इसी मामले में वह लखनऊ जेल में बंद था।
Comments are closed.