पोषाहार की कालाबाजारी मामले में छह के खिलाफ मुकदमा
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: छत्तरपुर थाना के मनदेया गांव में बरामद पोषाहार मामले में गुरुवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूनम कुमारी ने पोषाहार सप्लायर प्रमोद कुमार सहित छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें प्रमोद राम, राजू राम, शंकर राम, मुकेश राम, सुमेश राम व मालती देवी के नाम शामिल हैं। सीडीपीओ पूनम ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से नौनिहालों को दिये जाने वाले पोषाहार की कालाबाज़ारी कर दूसरे राज्यों में बेचने को लेकर भंडारण किया गया है। एसडीओ एन के गुप्ता ने करवाई करते हुए शंकर राम के घर छापामारी कर 35 बोरी पोषाहार, शंकर राम के घर से 150 बोरी, दशरथ राम के घर से 11 बोरी, प्रवेश राम के घर से 30 बोरी, सत्येंद्र राम के घर से 20 बोरी, राजेन्द्र राम के घर से 16 बोरी व विमली कुँवर के घर से 66 बोरी पोषाहार सामग्री बरामद की गयी। सीडीपीओ ने बताया कि वर्ष 18 के नवम्बर से पोषाहार का वितरण ठेकेदार के माध्यम से सीधा केंद्रों को किया जाने लगा। जिसका लाभ लेकर ठेकेदार प्रमोद राम ग्रामीणों को प्रलोभन देकर पोषाहार को बड़ी-बड़ी बोरियों में भरकर बिहार में ऊंचे दामों में बेच रहा था।
Comments are closed.