सिटीपोस्टलाईव:जानिये- कहाँ मिलेगा फटाफट करोडपति बनने का आईडिया.अगर आपको फटाफट करोडपति बनना है तो इसके लिए धाँसू आइडिया आपके पास होना चाहिए.ये धाँसू आईडिया आता कहाँ से हैं? अरकान भाई की मानें तो यह आईडिया केवल एक जगह ही मिलता है वो भी फ़ोकट में.वो जगह है जेल.छोटे-मोटे चोरी के मामलों में कईबार उन्हें जेल जाने का मौका मिला वहीँ उनकी मुआल्कात कई खूंखार और शातिर बदमाशों के साथ हुई .यहीं पर उन्हें कार चोरी का आइडिया मिला.
जानिये- कहाँ मिलेगा फटाफट करोडपति बनने का आईडिया .जेल से छूटने के बाद उन्होंने नॉएडा से पहली एक नयी कार सिफ चुराई .उसे दो लाख में फर्जी कागजात बनाकर पुरानी कार बनाकर बेंच दिया.झट चोरी और फट लाकोहं की कमाई.उन्हें यह धंधा भा गया.अपना एक गैंग बनाया .किसी को चार चुराने का तो किसी को कार छुपाने का और किसी को कार का फर्जी कागजात बनाने का जिम्मा सौंप दिया.फिर निकल्पदा धंधा.एक साल में करोड़ों की कारें चुराई और डेढ़ करोड़ उन्हें बेचकर कमाया भी .
करोड़ अरकान भई पढ़ा लिखा बिलकुल नहीं लेकिन महीने की कमाई लाखों की. संभल के निवासी अरकान नोएडा पुलिस के हाथ लगा तब जाकर राज खुला कि करोडपति बनने का आईडिया कहन मुफ्त में मिलता है. अरकान सिर्फ नई व महंगी कारों को चुराता था. वह ऐसा करते-करते 5 साल में करोड़पति बन गया.
अब उसके गैंग में 20 से ज्यादा लोग शामिल हैं.नोयडा एसपी अमित कुमार ने बताया कि 2012 से पहले तक अरकान संभल व गाजियाबाद में कई लूटपाट करता था. उसने संभल में 20 लाख की डकैती को अंजाम दिया था. 2012 में वह एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हुआ था. यहां उसे 2 मिनट में कार चुराने के टिप्स मिले. जेल से छूटने के बाद अरकान वाहन चोरी में शामिल हो गया. इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्रामिंग वाले उपकरण की मदद से 2 मिनट में कार को अनलॉक कर मॉल या सोसायटी की पार्किंग में खड़ी कर देता था.
Comments are closed.