City Post Live
NEWS 24x7

कोल डम्प पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चलीं गोलियां और बम, इलाके में दहशत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कोल डम्प पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चलीं गोलियां और बम, इलाके में दहशत
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के कतरास पुलिस अंचल क्षेत्र के तेतुलमारी थाना के अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 5 में लोडिंग प्वाइंट पर गुरुवार को वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में गोलीबारी और बमबारी होने से इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा और एक जिन्दा बम बरामद किया है। बताया गया कि गुरुवार को बाघमारा विधायक के समर्थकों व झामुमो विधायक जगरन्नाथ महतो के समर्थकों के बीच झड़प हुई है। ढुलु महतो के समर्थकों में प्रकाश वर्मा व घोल्टू वर्मा के नेतृत्व में कोयला ट्रांसपोर्टिंग पर रोक लगाने और दूसरे पक्ष के जगरन्नाथ महतो के समर्थकों में असंगठित मजदूर के नेतृत्वकर्ता अशोक ठाकुर, मनोज मलाह के साथ मजदूरोंं ने कोल डम्प में मजदूरी देने की मांगों को लेकर तनाव बना हुआ है। दोनोंं पक्षों के बीच यह विवाद विगत एक वर्ष से जारी है। इस विवाद में कई लोग जेल भी जा चुके हैं। गुरुवार को भी दोनों पक्षाें में कई राउंड गोलियां चलींं। घटना के तुरंत बाद बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार समेत कई थानों के अधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन सभी मौके से भाग निकलेेे। पुलिस ने मौके से एक खोखा और एक जिंदा बम भी बरामद किया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। घटना के संबंध में बताया गया कि एक पक्ष तेतुलमारी कोल डम्प के असंगठित कोयला मजदूर हैं और दूसरी ओर अपने आप को रैयत विस्थापित बताकर इसी कोल डम्प में रोजगार मांगने वाले स्थानीय लोग। दोनों पक्ष कई बार अपनी मांगों को लेकर कोल डम्प में आमने-सामने हो चुके हैं। विस्थापित कोल डम्प में रोजगार की मांग को लेकर कई दिनों से धरना दे रहे थे। इस मामले में धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारोंं को बताया कि लोडिंग को लेकर दो गुटों में तनाव बना हुआ। पुलिस इस मामले पर नजर रखे हुए है। अगर कोई कानून को हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.