City Post Live
NEWS 24x7

मायावती के नाम चांद पर प्लॉट बुक कराने वाले बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में शनिवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बसपा नेता पिंटू सेंगर को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नाम चांद पर प्लॉट बुक कराने वाले बसपा नेता को रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों  ने मृत घोषित कर दिया। बसपा नेता की हत्या की खबर पर एसएसपी सहित आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच कर हत्यारों की जानकारी जुटा रहे हैं। चकेरी थाना क्षेत्र के मंगला विहार निवासी बसपा नेता पिंटू सेंगर प्रापर्टी का काम करते थे। शनिवार को वह इनोवा गाड़ी से जेके कॉलोनी किसी काम से गये थे और इसी दौरान जब वह गाड़ी से उतरने लगे तभी दो बाइकों में आये चार बदमाशों ने दिनदहाड़े बसपा नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से बसपा नेता वहीं पर लहूलुहान होकर गिर पड़े और जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाने में जुट गये। एसएसपी ने बताया कि हत्या किसने की और क्यों की, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है, फिलहाल यह पता चला है दो बाइक पर आये चार बदमाशों ने बसपा नेता की गोली मारकर हत्या की है और उन्नाव जनपद की ओर वह लोग भाग निकले हैं।

तीन साल पहले भी हुआ था हमला

बसपा नेता पिंटू सेंगर का प्रापर्टी के काम में आये दिन किसी न किसी से उनका झगड़ा होता था और तीन वर्ष पहले 18 जनवरी को भी जानलेवा हमला हुआ था। उस दौरान दूसरे प्रापर्टी डीलरों का हमले में नाम सामने आया था और उस दौरान रीजेंसी अस्पताल में इलाज के बाद बसपा नेता सही हो गये थे। अबकी बार हुई घटना और तीन साल पहले हुई घटना में एक बात सामान्य है कि उस बार भी दो बाइक में आये चार बदमाशों ने फायरिंग की थी और अबकी बार भी दो बाइकों में आये चार बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया।

मायावती को चांद पर प्लॉट बुक करा चर्चा में आया था पिंटू

बसपा नेता पिंटू सेंगर पर तीन साल में दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ और अबकी बार हत्यारों ने उन्हे मौत के घाट उतार दिया। वहीं पिंटू का विवादों से पुराना नाता है। पहले दस्यु सुंदरी फूलनदेवी से करीबी संबंध होने से वो चर्चा में रहता था, लेकिन जब फूलन की मौत हो गई तो वो कुछ दिनों तक शांत रहा। इसके बाद उसने बहुजन समाज पार्टी में आ गये और सत्ता की हनक पर उन दिनों पूरे शहर ही नहीं आस-पास के जनपदों में भी उनकी हनक चलती थी। इसके बाद उस समय दोबारा चर्चा में आया जब उसने बसपा सुप्रीमो मायावती के नाम पर चांद में जमीन बुक करा दी थी। जिस पर नाराज होकर बसपा सुप्रीमो ने उसे पार्टी से निकाल दिया था। हालांकि जुगाड़ लगाकर उसने बसपा की सदस्यता दोबारा ले ली थी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.