बिहारी सावधान ! पुलिस आ रही है, सुविधा शुल्क दे दो ,नहीं तो पीटने , जेल जाने को जाता तैयार
घूस देने से मना करने पर पुलिसवालों ने ट्रक ड्राइवर को पीट पीटकर किया अधमरा
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के ट्रक चालकों ,टैक्सी चालकों ,ऑटो चालकों,शब्जी बेचनेवालों ,मात मुर्गा बेचने वालों और हर तरह के गैर-कानूनी काम करनेवालों सावधान ! अगर आप बिहार पुलिस के हाथ लग गए तो गए काम से .लेकिन एक तरीका है बचने का .आप बिना मांगे अपनी आमदनी के हिसाब से सुविधा शुल्क पुलिस वालों की मुट्ठी में दाल दीजिये .अगर चुके तो गए काम से.आपकी धुनाई हो सकती है,आपको झूठे मुकदमों में फंसकर जेल भेंज जा सकता है .आपने सपने में भी जो नहीं सोंचा होगा सकता है. ये सिटी पोस्ट नहीं बल्कि खुद बिहार पुलिस के कारनामे कह रहे हैं.
अभी कल ही मुख्यमंत्री ने पुलिस गुंडागर्दी के शिकार बने एक शब्जी बिक्रेता के नाबालिक पुत्र को झेठे मुकदमे जेल भेंजे जाने को लेकर हस्तक्षेप किया है .जांच का आदेश दिया है .ये हस्तक्षेप वाकये के तीन महीने बाद हुआ है.तीन महीने से शब्जी बिक्रेता का नाबालिक बेटा केवल इसलिए जेल में बंद है क्योंकि उसने मुफ्त में शब्जी देने से पुलिस वालों को मना कर दिया .ये तो पटना का मामला था मीडिया ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में ला दिया.लेकिन आरा के ट्रक ड्राईवर का मामला तो सीएम के संज्ञान में आनेवाला है नहीं. भोजपुर की पुलिस ने भी ऐसा ही दंड दिया है सुविधा शुल्क नहीं देने पर एक ट्रक ड्राईवर को.. नजराना न देने पर पुलिसवालों ने ट्रक ड्राइवर सुनील यादव की जमकर पिटाई कर दी.उसका ईलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
ईलाज करा रहे ट्रक ड्राइवर ने बड़हरा थाने की पुलिस पर रिश्वत न देने पर थाने के भीतर ले जाकर मारपीट करने और पैसे छीनने का आरोप लगाया है. हालांकि बड़हरा थाने की पुलिस ने ट्रक चालक से पैसे मांगने और मारपीट किये जाने से सीधे तौर पर इंकार किया है.जख्मी ट्रक ड्राइवर के मुताबिक शुक्रवार सुबह वो छपरा से ट्रक लेकर वापस अपने घर आरा के दौलतपुर लौट रहा था. बड़हरा थाने के पास पुलिस ने उसे रोक दिया और 2 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. ट्रक चालक ने जब 500 रुपये दिये तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आगबबूला हो उठे और उसे थाने के भीतर ले जाकर पिटाई कर दी.
Comments are closed.