सीसीएल वर्कशॉप का ताला तोड़ 40 हजार के लोहा चुराए
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस असफल साबित हो रही है। बुधवार की रात थाना क्षेत्र के सीसीएल क्षेत्र सिरका के इ एंड एम वर्कशॉप का चोरों ने ताला तोड़ दिया। यहां से लगभग 40000 मूल्य के स्क्रैप (लोहा) चोरी कर लिया गया। अज्ञात चोरों द्वारा यहां के तीन कमरों में लगे ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी के बाद प्रबंधन ने ईएंडएम वर्कशॉप में हुई चोरी की वारदात को लेकर सुरक्षा विभाग को सूचित किया है। प्रबंधन के अनुसार चोटी के सामानों में लोहे का स्क्रैप स्प्रिंग पत्ती 10 पीस, क्रॉस प्लेट और टॉय पिनियन की चोरी हुई है। इसकी कीमत का आंकलन कुल 40 हजार आंकी गई है। इसकी सूचना सीसीएल सिरका सुरक्षा विभाग इंचार्ज पूरन मुंडा के द्वारा रामगढ़ पुलिस को दी गई है। विदित हो कि इस वारदात से पहले मंगलवार की रात सिरका सीएचपी में भी 25 से 30 अज्ञात चोरों के दल ने धावा बोला। इस दौरान सीसीएल सुरक्षाकर्मी नरेश कुमार, सिविल गार्ड मुबारक ने मोर्चा संभाला था। सुरक्षाकर्मियों में खौफ फैलाने के लिए चोरों के दलों ने पत्थरबाजी की। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। सूचना के बाद सीसीएल अरगडा एरिया सुरक्षा गनपार्टी के पहुंचने के बाद चोर वहां से फरार हो गए।
Comments are closed.