City Post Live
NEWS 24x7

बम बनाने का मास्टरमाइंड गुड्डू सिंह गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: जिले के नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र के कोरामी गांव के अनिरुद्ध सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह को बुधवार की शाम पुलिस रिमांड पर मेदिनीनगर लायी है । इसे गुजरात के कोसांबा से गिरफ्तार किया है । एसपी संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि 27 दिसंबर 2009 को पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरईडीह में माओवादियों ने हमला कर कांग्रेसी नेता दिनेश सिंह सहित उनके पूरे परिवार को जिंदा जला दिया था । माओवादियों ने दिनेश सिंह, उसकी पत्नी और दो बेटों को जला दिया था, जबकि एक बेटे का अपहरण कर अपने साथ ले गया था और बाद में हत्या कर दी थी ।
इस केस में गुड्डू भी नामजद था । पुलिस ने बताया कि गुड्डू सिंह पर 8 गंभीर अपराध के मामले केवल नौडीहा थाना में दर्ज हैं । 2008 से 2012 के बीच गुड्डू ने कई बड़े नक्सली हमले को भी अंजाम दिया था । वह बम बनाने और बम लगाने में भी माहिर था । एसपी ने बताया कि इनामी नक्सली गुड्डू सिंह भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर अरविन्द भुइयां उर्फ मुखिया के दस्ता का सदस्य रहा है। पुलिस दबिश बढ़ने के बाद गुड्डू सिंह पलामू से बाहर चला गया था और इन दिनों गुजरात के सूरत इलाके के कोसंबा में छिपकर रह रहा था। उसके विरूद्ध 2009 से लेकर 2012 तक सारे मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 6 वर्ष से फरार चल रहा था। 2018 में पुलिस इंकाउंटर में मारे गए नक्सली राकेश का वह खास था। पुलिस से बचने के लिए 2013 में ही गुजरात भाग गया था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.