City Post Live
NEWS 24x7

बकोरिया मुठभेड़ : सीआईडी ने पुलिस को दी थी क्लीनचीट

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बकोरिया मुठभेड़ : सीआईडी ने पुलिस को दी थी क्लीनचीट

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : पलामू के बकोरिया में आठ जून 2015 को हुए विवादित मुठभेड़ मामले की सीबीआई जांच की मांग पर झारखंड हाईकोर्ट आज फैसला सुना सकता है। मामले में सीआईडी पुलिस को पहले ही क्लिनचिट दे चुका है। सीआईडी ने जांच के बाद अंतिम रिपोर्ट पलामू कोर्ट को सौंपी थी। मुठभेड़ में 12 लोग मारे गए थे। कथित रूप से नक्सली बता कर पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पारा टीचर उदय यादव के परिजन ने हाईकोर्ट में सीबीआई जांच का आदेश देने के लिए याचिका दाखिल की थी, जिस पर आज कोर्ट फैसला सुना सकता है। दावा है कि मारे गए सभी लोग निर्दोष थे। जो हथियार बरामद हुए थे वे प्रायोजित थे। मानवाधिकार आयोग ने भी सीआईडी जांच को सही नहीं माना है। इस मामले की जांच करने वाले कई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था। जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय की अदालत में फैसला सुनाया जाएगा। अदालत ने मामले के सभी पक्षों की मार्च में सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। दिसंबर 2017 में सीआईडी के तत्कालीन एडीजी एमवी राव ने मामले की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने केस के जांचकर्ता को आदेश दिया था कि घटनास्थल पर पहुंचे तमाम अधिकारियों का सीडीआर निकालें। साथ ही सभी अधिकारियों, उनके ड्राइवर और बॉडीगार्ड का बयान लें। इसके बाद जांचकर्ता ने अनुसंधान रिपोर्ट पेश की थी जिसमें उन्होंने लिखा कि सीडीआर निकालने के लिए मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को पत्र लिखा था, लेकिन एक साल पुरानी सीडीआर देने में कंपनियों ने असमर्थता जताई।

आठ जून 2015 को पलामू के सतबरवा ओपी के बकोरिया में हुए इस मुठभेड़ में पांच नाबालिग, भाकपा माओवादी अनुराग समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी। मुठभेड़ के बाद पलामू डीआईजी हेमंत टोप्पो, लातेहार के तात्कालिक एसपी अजय लिंडा, पलामू सदर थाना के प्रभारी हरीश पाठक ने मुठभेड़ पर सवाल उठाया था । 25, 27 मई और तीन जून 2015 को आईबी ने 14 नक्सलियों के मोबाइल लोकेशन को लातेहार जिले के बार्डर पर ट्रैप किया। सूचना सीआरपीएफ को दी। सीआरपीएफ के कोबरा 209 के कमांडेंट ने टीम बनाकर ऑपरेशन शुरू किया। आठ जून की रात पलामू एसपी ने सतबरवा ओपी इनचार्ज को लातेहार पलामू हाइवे पर नक्सलियों के जाने की सूचना दी तथा कोबरा बटालियन को सहयोग करने का निर्देश दिया। मुठभेड़ के बाद देर रात एक बजे पलामू आईजी, एसपी, जोनल आईजी पलामू, कोबरा के सीओ एसपी लातेहार पहुंचे। मौके से बारह शव और आठ हथियार मिले। शवों की जांच में उसके हाथ में विस्फोटक के सुराग मिले थे। पोस्टमार्टम 10 जून को हुआ।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.