सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले के वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने अवैध रूप से खनन किए गए 20 टन कोयला जब्त किया है। शुक्रवार को एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रामगढ़ और बोकारो जिले की सीमा पर दुरु कसमार गांव में यह सफलता हासिल हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में कोयला तस्कर काफी सक्रिय हैं। इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची तो देखा कि दुरु कसमार के जंगल में कोयला बोरियों में बंद कर रखा गया था।
Read Also
पुलिस को वहां 100 कोयले की बोरियां मिली है। इनका कुल वजन 20 टन है। पुलिस को वहां पहुंचने में देर होती तो तस्कर कोयले को ट्रक में लाद कर निकल जाते। एसपी भारत कुमार के निर्देश पर लगातार जिले में कोयला तस्करों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है इससे पहले भी रजरप्पा, गोला, कुजू, रामगढ़ और मांडू थाना क्षेत्र में अवैध कोयले की गाड़ियां पकड़ी गई हैं।
Comments are closed.