बोकारो: बुजुर्ग की हत्या के मामले में छह लोगों को उम्रकैद
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: बोकारो के अपर सत्र न्यायाधीश- द्वितीय जनार्दन सिंह की अदालत ने चास के तारानगर निवासी रामबालक लाल (55) की जघन्य हत्या के आधा दर्जन अभियुक्तों को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई। उन्हें 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माना की राशि मृतक के परिजनों को देने का आदेश सुनाया गया और साथ ही अदालत ने अलग से मुआवजा देने का भी आदेश जारी किया है। उल्लेेेेखनीय है कि तारानगर में10 मई 2018 को मजदूरी को लेकर बेटे के साथ हुए विवाद में अपराधियों ने पिता रामबालक लाल की जघन्य हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में आधा दर्जन आरोपित थे। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस और साक्ष्यों को सुनने के बाद बुधवार को सभी आरोपितों को दोषी करार दिया था। गुरुवार को अदालत ने सजा निर्धारण पर दोनों पक्षों की दलीलों को सुुुुनने के बाद हत्या में आरोपित तारानगर के ही रहने वाले सागर सिंह, श्याम सिंह, हीरा सिंह, राम कुमार, छोटू कुमार और गौतम कुमार लाल को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने सभी पर 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने जुर्माना राशि को मृतक के परिजनों को देने का आदेश देने के साथ ही मुआवजा देने का आदेश दिया।
Comments are closed.