सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में डीएसपी हेड क्वार्टर प्रकाश सोए, गोला थाना पुलिस और कांग्रेसी नेता भोला दांगी के बीच का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस पूरे मामले में अभी तक एसपी प्रभात कुमार ने किसी प्रकार का अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जिसकी वजह से पुलिस डिपार्टमेंट की छवि लगातार खराब हो रही है। यहां तक कि 12 जुलाई को भोला दांगी की गिरफ्तारी और फिर उसे 5 घंटे बाद छोड़े जाने की घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। बुधवार को हाईवा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह कांग्रेसी नेता भोला दांगी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। भोला दांगी ने अपना एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ जो हरकत की वह गैंगरेप की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे पहले डीएसपी हेड क्वार्टर प्रकाश सोए, गोला सर्किल इंस्पेक्टर संजय गुप्ता और पैंथर जवान प्रमोद यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
एसपी पर भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप
Read Also
कांग्रेसी नेता भोला दांगी ने पिछले 3 दिनों से चल रहे पुलिस के साथ विवाद में अब सीधे पुलिस कप्तान पर उंगली उठाई है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि एसपी प्रभात कुमार जिले के भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। मंगलवार को जब गोला थाने में उन्होंने आवेदन दिया तो, उसकी जानकारी एसपी ने किसी मीडिया वालों को नहीं दी। वे लगातार सभी से यही बात कह रहे थे कि भोला दांगी एक अपराधी है। भोला दांगी ने एसपी को चैलेंज करते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हें जो अपराधी की संज्ञा दी है, उसे न्यायालय में साबित करें। साथ ही अब तक कितने मामलों में पुलिस ने उन्हें चार्जसीट किया है, यह भी जनता के सामने रखें।
एसपी से पूछे 4 सवाल
भोला दांगी ने इस पूरे प्रकरण के बाद एसपी से 4 सवालों का जवाब मांगा है। उन्होंने कहा है कि गुमला निवासी ट्रक ड्राइवर मनोरंजन खाखा ने जो प्राथमिकी 20 जून को गोला थाने में दर्ज कराई थी, क्या उसकी न्याय संगत जांच हुई है? दूसरा सवाल, यह किया है कि 12 जुलाई को अपराधिक षड्यंत्र के तहत पुलिस ने जिस प्रकार उन्हें गिरफ्तार किया क्या हुआ कानूनन सही है? तीसरा सवाल, उन्होंने पूछा है कि रामगढ़ पुलिस जनता की भलाई के लिए है या उनका बलात्कार करने के लिए? और चौथा सवाल, भोला दांगी ने कहा है कि अगर वे अपराधी हैं तो पुलिस उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों को जनता के सामने लाएं और उसे न्यायालय में साबित करें। इस पूरे मामले में बुधवार को गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद में कहा कि भोला दांगी ने जो डीएसपी और इंस्पेक्टर के खिलाफ आवेदन दिया है, उसकी जांच हो रही है। उन्होंने कहा फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
Comments are closed.