बेगूसराय : पुलिस मुठभेड़ के बाद इनामी अपराधी गोलू कुमार गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पुलिस मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने रामदीरी दो पंचायत के मुखिया अभय सिंह को गिरफ्तार किया। अभय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध करने थाना पर पहुंचे सैकड़ों लोग को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि पुलिस किस कदर भीड़ पर लाठीचार्ज कर रही है महिला व पुरुष को लाठी से पीटकर थाना पर से भगाया गया। दरअसल लोग मुखिया अभय सिंह के गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे।
लोगों का कहना था कि पुलिस ने जानबूझकर मुखिया को घर से गिरफ्तार किया है जबकि अपराधी को गांव के बाहर दियारा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था।पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोलू कुमार को पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक कारवाईन दो पिस्टल कई कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। पूरी कार्यवाही एसटीएफ और बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में रामदीरी दियारा में कार्रवाई चल रही है। गोलू कुमार पर दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और 50000 का इनाम भी पुलिस रखे हुए हैं।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.