सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए गुरुवार को पोस्टर बाजी की है। पोस्टर बाजी के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। टोरियन स्कूल के समीप जंगल इलाके में पीएलएफआई संगठन की ओर से पोस्टर बाजी कर खदान मालिक और क्रशर मालिक को धमकी दी गई है l पोस्टर बाजी में खदान और क्रशर मालिकों को आदेश दिया गया है कि बिना संगठन के आदेश कोई भी काम शुरू नहीं होगा। संगठन के बिना आदेश काम शुरू हुआ तो इसके बुरे अंजाम भुगतने होंगे। पोस्टर में नीचे निवेदक के तौर पर पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर विशाल जी का नाम है। सूचना मिलने के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी मो तारिक सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंचे । पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है।
Read Also
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्त कर जांच पड़ताल में जुट गई है। सूत्रों ने बताया कि लेवी को लेकर पोस्टर बाजी की गई है। तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर ने गुरुवार को बताया कि पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसने भी पोस्टर बाजी की घटना को अंजाम दिया है, उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि टोरियन स्कूल के संचालक से 3 वर्ष पूर्व 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। इस इलाके में पीएलएफआई उग्रवादियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई का एरिया कमांडर राठो उर्फ देवा ढेर हो गया था। यह इलाका लंबे समय से पीएलएफआई के प्रभाव वाला रहा है।
Comments are closed.