वाह रे बिहार पुलिस , अवैध वसूली करने घूस गई उतर प्रदेश की सीमा में
'अवैध वसूली' के दौरान यूपी बॉर्डर में जा घुसी बिहार पुलिस फिर...
सिटी पोस्ट लाईव : अवैध वसूली के लिये हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहनेवाली बिहार पुलिस अब वसूली के चक्कर में अपने राज्य की सीमा भी भूल जा रही है. बिहार पुलिस के अधिकारी इस बार अवैध वसूली के चक्कर में अपने राज्य की सीमा भी भूल गए और घूस गए यूपी की सीमा में .सारे नियमों और सीमा को ताक पर रख बिहार के कैमूर जिले की पुलिस उत्तर प्रदेश की सीमा में जा घुसी .
सिटी पोस्ट लाईव के रिपोर्टर विकास चन्दन के अनुसार बालू लदे ट्रक से वसूली करने के चक्कर में बिहार पुलिस की एक टीम हाईवे क्रॉस कर के पड़ोसी राज्य यूपी पहुंच गई. इसकी भनक यूपी पुलिस को लगी तो उसने फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस जीप के चालक को हिरासत में ले लिया. इस दौरान यूपी पुलिस ने चालक के पास से 1800 रुपये नगद भी बरामद किया. यूपी पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान बिहार पुलिस के एसआई सहित पांच पुलिसकर्मी फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक कैमूर के दुर्गावती एनएच 2 से अवैध वसूली करते हुए बिहार पुलिस की टीम रात के अंधेरे में यूपी की सीमा में जा घुसी.
तीन घण्टे तक पूछताछ के यूपी पुलिस ने चालक को छोड़ा. यूपी के सैयदराजा थाने के सब इंस्पेक्टर सुनील चौरसिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिहार पुलिस की टीम जिप्सी लेकर यूपी सीमा में घुस गई है और ओवर लोड ट्रकों से पैसा वसूली कर रही है.वहां पहुंचने पर कुछ वर्दीधारी पुलिस फरार हो गए पर दुर्गावती थाने के चालक फैयाज खान को पकड़ा गया जिससे पूछताछ कर छोड़ा गया. चालक ने कहां कि मैं थाने में संविदा पर कार्य कर रहा हूं मुझे जानकारी नहीं थी कि दारोगा जी वाहन चेकिंग के लिए मुझे यूपी लाये थे.
Comments are closed.