सिटी पोस्ट लाइव : आसाराम केस में कोर्ट अपना फैसला 25 अप्रैल को सुनाएगी| फैसले के दिन संभावित उपद्रव को देखते हुए पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सुरक्षा कारणों से फैसला जेल में ही सुनाया जाएगा। फैसले के दिन आसाराम समर्थकों के जोधपुर पहुंचने की आशंकाओं को देखते हुए शहरवासियों और संपत्ति की सुरक्षा को लेकर पुलिस पुख्ता बंदोबस्त करने में लगी हुई है| पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ ने कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के साथ इस संबंध में मीटिंग की| मीटिंग में शहर में क्षेत्रवार की जाने वाले सुरक्षा बंदोबस्त पर चर्चा की गई। इसके साथ ही साथ ही विभिन्न खुफिया एजेंसियों से भी 25 अप्रैल को संभावित भीड़ व अन्य पहलुओं पर इनपुट मांगा जा रहा है। आसाराम के पाल आश्रम पर भी पुलिस पहरा सख्त कर दिया गया है। बाहर से किसी भी समर्थक काे आश्रम में नहीं जाने देने के लिए आश्रम प्रबंधन को पाबंद किया गया है।
Comments are closed.